Breaking News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे कश्मीर, इन मुद्दों पर करेंगे बैठकें

5/16/2024 7:57:32 PM

श्रीनगर ( मीर आफताब )  : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंच चुके हैं। बता दें कि इस दौरे के दौरान यहां उनका ध्यान अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और प्रतिनिधिमंडल की अहम बैठकों पर रहेगा। पूरे कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, खास तौर पर श्रीनगर एयरपोर्ट रोड से गुपकार रोड तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Omar Abdullah ने अमित शाह के कश्मीर दौरे के समय पर उठाया सवाल

कश्मीर दौरे के बारे में भाजपा के जम्मू-कश्मीर महासचिव और कश्मीर संभाग के प्रभारी सुनील शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का कश्मीर दौरा राजनीतिक नहीं होगा और जो लोग उनसे मिलने वाले हैं, वे अपने मुद्दे उठाएंगे।

श्रीनगर में गृहमंत्री अमित शाह से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडलों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं देते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि बैठक में शिकारावाला, हाउसबोट, होटल व्यवसायी, परिवहन, ओबीसी, सिख समुदाय, गुज्जर समुदाय आदि कुछ वर्गों के लोग मौजूद रह सकते हैं।

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कोई राजनीति नहीं होगी, इसके अलावा व्यक्तिगत और प्रतिनिधिमंडल भी राजनीति से जुड़ी कोई बात नहीं होगी।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News