Breaking News: सुरनकोट के सानेई इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू

Friday, May 10, 2024-05:06 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जिले के सुरनकोट तहसील के सानेई इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से कुछ राउंड फायर भी किए गए। दोपहर तक इस बात की खबर मिली थी कि दोनों पक्षों की तरफ से गोलीबारी शुरु कर दी गई है। 

PunjabKesari

ये भी पढे़ंः Jammu का यह इलाका 'नो स्टॉप जॉन' घोषित, अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों पर हुई कार्रवाई

शुक्रवार को मौसम कुछ बदला हुआ है। कई जगह बादल छाए हुए हैं और कुछ जगहों पर हल्की धूप निकली हुई है। इसी बीच दोपहर बाद सनेईटॉप में मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की हुई है और सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है, पहाड़ों और जंगलों को खंगाला जा रहा है। आतंकवादियों की तलाश के लिए  ड्रोन, हेलिकॉप्टर, डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है।

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News