Breaking: Kashmir के कुपवाड़ा में कई जंगलों में आग का तांडव, इधर-उधर भागे बेजुबान
Friday, Jul 19, 2024-12:19 PM (IST)
कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : अभी-अभी यह खबर सामने आई है कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के सुदूर इलाके करनाह में जंगलों में भीषण आग लग गई है। बता दें कि आग के इस तांडव में वन्य जीवों की जान को जोखिम में डाल दिया है और वे जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। करनाह प्रशासन, जम्मू-कश्मीर पुलिस, वन विभाग, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं तथा सुलेमान गांव के लोग मौके पर पहुंच गए हैं और वे मिलकर आग बुझाने का काम कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़ेंः सावधान ! यदि आप भी घूमने के लिए आ रहे हैं Kashmir तो ये खबर आप के लिए है
बचाव दलों द्वारा आग बुझाने तथा क्षेत्र के महत्वपूर्ण जंगलों और वन्यजीवों की रक्षा के लिए अग्नि प्रबंधन उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। जिस तरह से वे मिलजुल कर काम कर रहे हैं इससे यह पता चलता है कि वे जंगलों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं, जंगलों के बचाव के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनके प्रयास सराहनीय हैं।