J&K: बारामुला की इस मार्केट में मिला युवक का श/व, फैली सनसनी

Tuesday, Jan 06, 2026-11:53 AM (IST)

बारामुला (रेजवान मीर): बारामुला के इलाके में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। बारामुला के डेलिना मार्केट स्थित राथेरपोरा क्षेत्र में मस्जिद इब्राहिम के पास रात के दौरान एक शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान रईस अहमद मीर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का संज्ञान लिया। 

PunjabKesari

परिजनों के अनुसार, रईस अहमद मीर रात करीब 12 बजे तक घर पर मौजूद थे। इसके बाद सुबह जब परिजनों ने देखा तो घर की खिड़की खुली हुई थी और वह कमरे में नहीं मिले। तलाश करने पर घर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर उनका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम एवं अन्य चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए जीएमसी बारामुला भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News