Kashmir के इस जिले में अचानक घुस आए 2 जंगली जानवर, मच गई अफरा-तफरी
Monday, Nov 04, 2024-10:40 AM (IST)
अनंतनाग(मीर आफताब): दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में वन्यजीव विभाग ने अनजाने में मानव बस्ती में घुस आए दो काले भालुओं को बचाकर उनके प्राकृतिक आवास में वापस भेज दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि आज दो भालुओं को, जो कि अनजाने में क्रमशः पंजागाम कोकरनाग और वारिपोआ खुंड काजीगुंड में घुस आए थे, बचाकर वापस उनके प्राकृतिक आवास में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि भालुओं को बचाने का अभियान वाइल्ड लाइफ वार्डन साउथ सुहैल, सीआर अचबल और सीआर डूरू के साथ-साथ देवसर सी.आर. की देखरेख में वाइल्ड लाइफ साउथ डिवीजन बिजबेहरा द्वारा चलाया गया।
यह भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना में मची चीख-पुकार, 2 भाइयों को यूं खींच ले गई मौ%त
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों के दौरान कश्मीर घाटी के कई इलाकों में जंगली जानवरों और इंसानों के बीच संघर्ष में दर्जनों लोग, खासकर छोटे बच्चे इन जंगली जानवरों का शिकार बन चुके हैं, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। इन जंगली जानवरों के बारे में कहा जाता है कि जंगलों में मानवीय हस्तक्षेप और भोजन की कमी के कारण ये जानवर मानव बस्तियों की ओर बढ़ रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here