J&K में भाजपा ने किया ऐलान... जानें किन्हें चुना गया राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार?
Sunday, Oct 12, 2025-12:23 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी के अध्यक्ष Sat Sharma सीए को जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा सदस्य के लिए पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया गया है। यह घोषणा भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने की है, जिसे पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की सहमति भी मिली है।


सोमवार 13 अक्तूबर को भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं में राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह के अलावा पार्टी के प्रदेश नेतृत्व, सांसदों की मौजूदगी में राज्यसभा की सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए पार्टी के नेताओं की टीम जिसमें अध्यक्ष सत शर्मा, महासचिव संगठन अशोक कौल, विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा आदि रविवार को ही श्रीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे।
सत शर्मा का कहना है कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए 2 नामों को अंतिम रूप देकर राष्ट्रीय नेतृत्व के पास भेजा गया है और जिस नाम पर भी राष्ट्रीय नेतृत्व मुहर लगाएगा पूरी पार्टी उसके साथ मिलकर नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार में जुट जाएगी और सीट जीतेगी।
वहीं बड़गाम विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का नाम अगले कुछ दिनों में तय कर लिया जाएगा। इसके लिए महासचिव अनवर खान को प्रभारी बनाकर काम किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
