विधानसभा चुनाव : BJP ने की चुनाव प्रबंधन कमेटी की घोषणा, इन्हें बनाया चेयरमैन
Friday, Aug 09, 2024-01:08 PM (IST)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्ढा, चुनाव प्रभारी जी. कृष्ण रेड्डी और प्रदेश प्रभारी तरुण चुघ से परामर्श कर चुनाव प्रबंधन कमेटी की घोषणा कर दी है। सांसद जुगल किशोर शर्मा को कमेटी का चेयरमैन मनोनीत किया गया है। असीम गुप्ता को कमेटी में संयोजक और राजीव जसरोटिया और पवन खजूरिया व इंजीनियर शौकत अंद्राबी में कमेटी में सह संयोजक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : NIA का बड़ा Action, पाकिस्तानी हैंडलर समेत 4 के खिलाफ की यह कार्रवाई
प्रिया सेठी को चुनाव कार्यालय प्रभारी, प्रणीश महाजन, गुलाम नबी, आदर्श और रीमा पाधा को चुनाव कार्यालय सह प्रभारी बनाया गया है। अभिजीत सिंह जसरोटिया को कॉल सैंटर प्रभारी, इशांत गुप्ता और एडवोकेट शेख सलमान को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है। तिलक राज गुप्ता को कार्यालय प्रबंधन प्रभारी मनोनीत किया गया है। डा. प्रदीप महोत्रा को मीडिया विभाग का प्रभारी और डा. ताहिर चौधरी और एडवोकेट साजिद युसुफ शाह को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है। एडवोकेट सुनील सेठी को मीडिया संपर्क प्रभारी, अभिजीत जसरोटिया, बलवीर और अल्ताफ ठाकुर को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है।