संदिग्ध हलचल से दहला Billawar, डरे-सहमे लोग, Search Operation तेज
Sunday, Jul 20, 2025-12:41 PM (IST)

रामकोट : रामकोट और बिलावर के दूर-दराज इलाके लोहाई मल्हार में गत रात को संदिग्ध देखे जाने पर इलाके में डर का माहौल है। वहीं 2 जुलाई को रामकोट के बुराल इलाके में एक व्यक्ति को 9 बजे के करीब 2 संदिग्ध देखे जाने पर इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। व्यक्ति ने बताया कि वह किसी निजी काम के लिए गया था और जब वह घर के पास पहुंचा तो उसे 2 संदिग्ध ने पकड़ लिया। वहीं वह व्यक्ति बड़ी मुश्किल से निकाला और अपनी जान बचाई। उसने यह सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ेंः नाइजर में आतंकी हमला: "आखिरी बात 15 जुलाई को हुई थी… जंगल में कहीं कैद है मेरा पति'', अगवा की पत्नी ने लगाई गुहार
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस विभाग और अन्य एजैंसी को दे दी गई है। इसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑप्रेशन चलाया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here