जम्मू में फूलों की कीमतों में भारी उछाल, गुलाब 400 रुपए प्रति किलो तक पहुंचा

Wednesday, Oct 30, 2024-07:42 PM (IST)

जम्मू: जम्मू में दीपावली का त्यौहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। हर साल की तरह इस बार भी लोग त्यौहार को खास बनाने के लिए सजावट और पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन इस बार फूलों की कीमतें आसमान छूती नजर आ रही हैं। जिस तरह से फूलों की मांग बढ़ी है, उसी तरह उनकी कीमतों में भी अप्रत्याशित उछाल देखने को मिल रहा है।

फूल विक्रेताओं का कहना है कि इस बार मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है और कई जगहों से फूलों की आपूर्ति में कमी होने के कारण कीमतें ऊंची हो गई हैं। जम्मू के मुख्य फूल बाजारों में गुलाब, गेंदा, गुलदाउदी और कोलकाता फूल जैसी किस्मों की कीमतें अपने चरम पर पहुंच गई हैं।

आमतौर पर 180-200 रुपए प्रति किलो मिलने वाला गुलाब इस समय 350-400 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं कोलकाता फूल की कीमतें भी 100-120 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंची हैं। पहले यह 60-70 रुपए प्रति किलो के आसपास मिल जाता था।

ये भी पढ़ेंः  3 नवम्बर को मनाया जाएगा भाईदूज का त्यौहार, पुजारी अनूप गीरी ने बताया शुभ समय

फूलों की मांग में भारी बढ़ौतरी

दीपावली के समय घरों की सजावट, लक्ष्मी पूजा एवं अन्य धार्मिक क्रियाकलापों के लिए फूलों का उपयोग बढ़ जाता है। खासकर गेंदा और गुलदाउदी फूलों का प्रयोग विशेष तौर पर किया जाता है। यही वजह है कि इनकी मांग कई गुना बढ़ गई है। जम्मू के बाजारों में गेंदा फूल 150 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है और गुलदाउदी की कीमत 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। पिछले साल की तुलना में यह दाम लगभग दोगुना हो गया है।

ये भी पढ़ेंः J-K Top-5: National Highway पर दर्दनाक हादसा, तो वहीं स्कूलों की Timing हुई Chance, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

कीमतों में बढ़ौतरी के कारण बिक्री में आई गिरावट

जम्मू के रूप नगर में फूल विक्रेताओं का कहना है कि कीमतों में बढ़ौतरी के कारण बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। एक फूल विक्रेता के अनुसार पहले जो फूलों की माला 50 रुपए में मिलती थी, अब उसकी कीमत 80 रुपए हो गई है, जिससे ग्राहकों का रुझान कम हो गया है। विक्रेताओं का कहना है कि त्यौहार के समय इतनी ऊंची कीमतें खरीदारी को प्रभावित कर रही हैं और कई लोग अब सस्ती सजावट विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। जम्मू में फूलों की मांग ज्यादातर बाहरी राज्यों से पूरी की जाती है। फूलों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर ग्राहक भी असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि इस बार दीपावली की सजावट में खर्चा काफी ज्यादा हो रहा है। कुछ लोगों ने शिकायत की है कि दीपावली जैसे बड़े त्यौहार के समय फूलों की कीमतें इतनी अधिक नहीं होनी चाहिएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News