आतंकियों के खिलाफ राजौरी पुलिस का बड़ा Action, की ये कार्रवाई

Friday, Dec 27, 2024-05:24 PM (IST)

राजौरी (शिवम बख्शी) : राजौरी पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, राजौरी पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल और सीमा पार से संचालित 3 आतंकियों की सम्पत्तियां कोटरंका तहसील में जब्त कर ली हैं। यह कार्रवाई पुलिस थाना कांडी में दर्ज एफआईआर संख्या 14/2011 के तहत धारा 2/3 ईएमआईसीओ के अंतर्गत की गई।  

इन 3 आतंकियों की कुर्क की गई सम्पत्तियां

  • खादिम हुसैन पुत्र दिल मोहम्मद निवासी कांडी तहसील कोटरंका, जिला राजौरी – 03 कनाल, 04 मरला और 31 वर्ग फीट
  • मुनीर हुसैन पुत्र सईद मोहम्मद निवासी गखरोते, तहसील कोटरंका, जिला राजौरी – 02 कनाल और 08 मरला
  • मोहम्मद शबीर पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी पंजनारा तहसील कोटरंका, जिला राजौरी – 02 कनाल, 02 मरला और 253 वर्ग फीट

यह कार्रवाई माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमआईसी), कोटरंका के आदेशानुसार पुलिस और नागरिक प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस और जिला प्रशासन ने इस कार्रवाई के माध्यम से यह संदेश दिया है कि देश विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का जनता से अनुरोध है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और शांति और सुरक्षा बनाए रखने में अपना सहयोग दें।
 


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News