प्रतिबंधित संगठन J&K इत्तिहादुल मुस्लिमीन के खिलाफ बारामुला पुलिस का Action

Wednesday, Jan 07, 2026-12:46 PM (IST)

बारामुला ( रेज़वान मीर ) :  बारामुला पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जे एंड के इत्तिहादुल मुस्लिमीन से जुड़े मामलों में कार्रवाई करते हुए मीरचीमार्ग, मीरगुंड (पुलिस पोस्ट मीरगुंड के अधिकार क्षेत्र) में तलाशी अभियान चलाया। यह तलाशी अभियान ग़ुलाम हुसैन मलिक पुत्र मोहम्मद इब्राहिम मलिक तथा ग़ुलाम मोहम्मद सोफी पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला सोफी, जो कि उक्त प्रतिबंधित संगठन के सदस्य रह चुके हैं, के आवासों पर किया गया।

यह कार्रवाई एफआईआर नंबर 45/2025, थाना पट्टन, धारा 10, 13 यूए(पी) एक्ट, 147, 148 बीएनएस के तहत दर्ज मामले के संबंध में की गई। तलाशी माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सिंहपोरा, पट्टन से विधिवत तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद की गई। तलाशी की कार्यवाही माननीय कार्यकारी मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सिंहपोरा तथा संबंधित नंबरदार की उपस्थिति में की गई और इस दौरान सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पूर्ण रूप से पालन किया गया।

बारामुला पुलिस ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वह कानून के तहत सख्ती से कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही पारदर्शिता, पेशेवर आचरण और कानूनी अधिकारों के सम्मान को सुनिश्चित करती रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News