Baramulla: उरी-बारामूला में भारी भूस्खलन, मौके पर पहुंचे अधिकारी

Wednesday, May 01, 2024-01:10 PM (IST)

बारामूला  ( मीर आफताब ) : बुधवार सुबह उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के ऊपरी धनीमार सुल्तान दाकी उरी इलाके में भारी भूस्खलन होने की खबर मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना से संपत्ति और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी वर्तमान में स्थिति का जायजा ले रहे हैं और मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। भूस्खलन के कारण कथित तौर पर सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और इलाके में यातायात बाधित हो गया है। खबर लिखे जाने तक अधिकारियों द्वारा मौके का जायजा लिया जा रहा था, स्थिति के सामने आने पर अधिक जानकारी मिल सकती है।

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News