Congress का बारामुला में Candle March, श्रद्धांजलि और एकता का दिया संदेश
Friday, Apr 25, 2025-08:48 PM (IST)

बारामुला (रिज़वान मीर) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की जिला बारामुला इकाई ने आज एक शांति पूर्ण कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च पहलगाम में बेगुनाह पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए किया गया। मार्च कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर मेन चौक बारामुला तक गया। इसमें पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मीर इकबाल और वरिष्ठ नेता मीर फ़ैयाज़ ने किया। सभी लोग हाथों में मोमबत्तियाँ और तख्तियां लेकर चल रहे थे। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के साथ संवेदना प्रकट की।
मौके पर बोलते हुए मीर इकबाल ने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा, यह एक अमानवीय हमला है, जिसमें शांतिप्रिय आम लोगों को निशाना बनाया गया है। आतंकवाद का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। ऐसे हमले शांति को बिगाड़ने और डर फैलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम सब मिलकर इसके खिलाफ खड़े हैं। मीर फ़ैयाज़ ने भी अपने बयान में कहा कि सरकार को चाहिए कि हमले के जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए। उन्होंने निर्दोष लोगों की सुरक्षा और क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर ज़ोर दिया।
मार्च का समापन एक मौन श्रद्धांजलि के साथ हुआ, जिसमें सभी लोगों ने पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और क्षेत्र में शांति और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।