पुंछ जिले के डेरा संतपुरा नंगाली साहब में धूम से मनाई गई बैसाखी और 325वां खालसा पंथ सृजन दिवस

4/13/2024 3:57:09 PM

पुंछ ( धनुज) : देश भर की ही तरह भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ में भी बैसाखी का पर्व और 325 वां खालसा पंथ सृजन दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव नंगाली स्थित सिख समुदाय के साथ ही अन्य समुदायों की आस्था का केंद्र शिरोमणि डेरा संतपुरा पुरा नंगाली साहब में सदियों से चली आ रही परम्परा के साथ मनाया गया। जहां सुबह तड़के से ही संगत की भीड़ जुटने लगी थी।जो डेरे के 13वे एवं वर्तमान महंत संत भाई मंजीत की अगुवाई में डेरे में माथा टेकने के उपरांत रागी जत्थों द्वारा गाए जा रहे शब्द कीर्तन का श्रवण करने के साथ ही लंगर में प्रसाद ग्रहण कर निहाल हो रही थी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः Breaking News:  कश्मीरी पंडितों को मिली राहत, अब वोट डालने के लिए नहीं करना होगा ये काम

 डेरा संतपुरा नंगाली साहब जम्मू कश्मीर में एक प्राचीन डेरा है जिसकी स्थापना दसवें गुरु श्री गोबिंद सिंह जी ने 1499 में बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना के उपरांत की थी। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से अमृत पान करने वालों में शामिल संत भाई फेरूं सिंह ने इस डेरा संतपुरा नंगाली साहब की स्थापना के बाद हर हिन्दू परिवार से एक-एक पुत्र को लेकर उन्हें खालसा/ सिंह बना कर जम्मू-कश्मीर में सिखी को स्थापित किया था। डेरा संतपुरा नंगाली साहिब में सदियों से बैसाखी मेले और खालसा पंथ सृजन दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी समुदायों के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News