पुंछ में धूमधाम से मनाए जाएंगे माता के नवरात्रि, निकाली जाएंगी तीन प्रभात फेरियां

4/8/2024 4:43:36 PM

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : इस बार कल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि में पुंछ के सभी मंदिरों में नवरात्रों पर कई कर प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इसको को लेकर आज नगर स्थित प्राचीन कालिका माता मंदिर में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। आयोजन को संबोधित करते हुए मंदिर समिति के सदस्यों विजय पुरी, कमल ठाकुर, संजय कुमार और अमित टंडन ने बताया कि इस बार भी नवरात्रि में सुबह के समय मां कालिका मंदिर में  दुर्गा सप्तशती की कथा का आयोजन किया जाएगा। दिन के समय हर दिन माता के एक रूप का आह्वान करते हुए हवन किया जाएगा और शाम को महा आरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में महा आरती और अन्य कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया गया है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः J&K Weather:मौसम को लेकर नई Update, जानिए किन इलाकों में होगी बारिश व बर्फबारी

वहीं इस अवसर पर इस बात की भी जानकारी दी गई कि इस बार नवरात्रि में पुंछ नगर में तीन प्रभात फेरियां निकल जाएंगी। जिसमें प्रथम पावर हाउस के शिव दुर्गा मंदिर से, दूसरी गीता भवन से  और तीसरी पुरानी पुंछ से निकल जाएगी जो कि नगर भर में माता के नाम की महिमा का गुणगान करते हुए कालिका मंदिर तक पहुंचेंगी और जहां से फिर अपने-अपने स्थानों पर लौट जाएंगी।

PunjabKesari


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News