लोगों ने प्रशासन पर उठाए सवाल, टूटी सड़कों को बताया कठुआ मुठभेड़ का कारण
Wednesday, Jul 10, 2024-01:00 PM (IST)
कठुआ(वरुण): कठुआ में स्थानीय लोगों ने खराब और टूटी सड़कों को लेकर प्रशासन के खिलाफ सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि सड़क ठीक होती तो कठुआ में सेना की गाड़ी पर हमला नहीं होता।
यह भी पढ़ें : कठुआ एनकाउंटर : सेना की गाड़ी के आगे आया टिप्पर संदेह के दायरे में
जानकारी के अनुसार कठुआ जिला में हुए आतंकी हमले के बाद स्थानीय लोगों ने सड़कों को लेकर प्रशासन को घेरा है। उनका कहना है कि यदि सड़क ठीक होती तो सेना के ऊपर हमला नहीं होता। लोगों ने सड़क को ठीक करने की एल.जी. प्रशासन से मांग की है। साथ ही बी.डी.जी. में विशेष पुलिस अधिकारियों की भर्ती के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है।