Jammu Kashmir: AAP MLA की गिरफ्तारी के बाद बिगड़ा माहौल, दुकानें बंद, आने-जाने वाले रास्ते सील
Wednesday, Sep 10, 2025-09:48 AM (IST)

डोडा (पारुल): डोडा ज़िले में विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद हालात बिगड़ते नज़र आ रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी करते हुए डोडा कस्बे में आने-जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्रशासन ने बीएनएस की धारा 163 और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पाबंदियां लागू कर दी हैं। इसके बावजूद गुंडोह क्षेत्र से लोग ज़िला मुख्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोककर तितर-बितर कर दिया। स्थिति को देखते हुए डोडा कस्बे की सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं। फ़िलहाल हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।