Jammu Kashmir के नेशनल हाईवे पर फिर भयानक हादसा, टेंपो पलटा

Sunday, Sep 14, 2025-05:06 PM (IST)

सोयत (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जिला राजौरी, तहसील सोयत से मिली जानकारी के अनुसार, एक टेंपो जो राजौरी से जम्मू की ओर जा रहा था, वह पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर सोयत चौक से लगभग 3 किलोमीटर पहले सड़क पर पलट गया।

बताया जा रहा है कि (BRO) बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा सड़क के बीच कई जगह गड्ढे बने हुए हैं, लेकिन उन पर सेफ्टी से जुड़े कोई बोर्ड या चेतावनी संकेत नहीं लगाए गए हैं। इन गड्ढों की वजह से नेशनल हाईवे पर आए दिन यात्री हादसों का शिकार हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी यहां कई वाहन पलट चुके हैं। 12-09-2025 को भी इसी स्थान पर एक गाड़ी पलटी थी, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया था, लेकिन अब तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

आज सुबह लगभग 5:15 बजे, राजौरी से जम्मू जा रहा टेंपो भी इसी गड्ढे की वजह से हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन टेंपो को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा। टेंपो चालक और स्थानीय लोगों ने डीसी राजौरी से अपील की है कि इस मामले का जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए और उचित कदम उठाए जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News