Amit Shah की बैठक के बाद Jammu में एक्शन, ड्रोन की साजिश और घुसपैठ को लेकर अहम बैठक
Wednesday, Jan 14, 2026-03:24 PM (IST)
जम्मू (तनवीर सिंह): दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आज जम्मू में केंद्रीय गृह सचिव और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक की मौजूदगी में सुरक्षा स्थिति को लेकर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जम्मू क्षेत्र की मौजूदा सुरक्षा स्थिति, आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े खतरों और आने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजामों की विस्तार से समीक्षा की जा रही है। बैठक में सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
