तेज रफ्तार का कहर, 8 वर्षीय मासूम को यूं खींच ले गई मौ*त

Thursday, Aug 21, 2025-11:09 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू के कनाचक में आज एक दुखद घटना घटी, जिसमें 08 वर्षीय बच्ची तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गई। बच्ची को GMC जम्मू लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में तुरंत पुलिस स्टेशन कनाचक में FIR संख्या 117/2025, U/S 281/106 BNS दर्ज की गई।

PunjabKesari

कनाचक पुलिस ने तत्काल और पूरी पेशेवर दक्षता के साथ जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सबूतों का विश्लेषण करते हुए, आरोपी ड्राइवर को कुछ ही घंटों में पहचान लिया गया। आरोपी की पहचान घायस अहमद खान, पुत्र मोहम्मद सदीक खान, निवासी डारगालून, बालाकोट, पूंछ के रूप में हुई।

इस हादसे में इस्तेमाल हुई कार संख्या JK12A 0938 भी जब्त कर ली गई है और फिलहाल पुलिस स्टेशन कनाचक में रखी गई है। पुलिस की तेज कार्रवाई ने न केवल आरोपी को जल्द पकड़ने में मदद की, बल्कि पीड़ित परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित किया। मामले की आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News