J&K : सड़क दुर्घटना में 2 पुलिस ऑफिसरों की दर्दनाक मौ*त, उपराज्यपाल ने जताया दुख

Monday, Aug 11, 2025-03:58 PM (IST)

श्रीनगर/जम्मू :  उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के नौगाम इलाके में हुए एक दुखद सड़क हादसे में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 23 बटालियन आई.आर.पी. के पी.एस.आई. सचिन वर्मा और 21 बटालियन आई.आर.पी. के पी.एस.आई. शुभम सेठ की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि श्रीनगर के नौगाम में हुए दुखद सड़क हादसे से वह काफी व्यथित है। यह बेहद दुखद है कि दो पुलिस उपनिरीक्षक सचिन वर्मा और शुभम सेठ की जान चली गई। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना जताई और कहा कि इस दुख की घड़ी में राष्ट्र उनके साथ खड़ा है। अधिकारियों के अनुसार अमरनाथ यात्रा ड्यूटी करने के बाद तीन सब-इंस्पेक्टर श्रीनगर से जम्मू जा रहे थे, तभी शहर के लसजान इलाके के टेंगन में उनका एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ऑफिसरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News