तेज रफ्तार का कहर: परिवार समेत खाई में पलटी Alto, मची चीख-पुकार
Wednesday, Aug 20, 2025-05:32 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। आज जम्मू शहर में एक और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यह हादसा सेक्रेट्रिएट की बैक साइड, ब्रिगेडियर राजेन्द्र सिंह चौक से गांधीनगर फ्लाईओवर जाने वाली सड़क पर हुआ।
जानकारी के अनुसार, एक काली ऑल्टो कार में परिवार सवार था। कार का चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। जैसे ही गाड़ी राजेन्द्र सिंह चौक के पास मोड़ पर पहुंची, चालक संतुलन खो बैठा और कार पलटकर खाई में गिर गई।
मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची और फंसे हुए परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद सभी को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बक्शी नगर ले जाया गया। फिलहाल परिवार का अस्पताल में उपचार जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here