पुंछ के इस इलाके में बाढ़ ने मचाई तबाही, मची हाहाकार

Tuesday, Aug 19, 2025-03:37 PM (IST)

पुंछ (धनुज) : जिले में जारी भारी बारिश के चलते जहां सभी नदी नाले उफान पर है। वहीं पुंछ नगर के बाहर पुलस्त्य नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर बढ़ने से उसकी कई नई धाराएं बन गई। जिससे एक धारा ने गांव कनूईयां की तरफ अपने विकराल रूप से रूख मोड़ा। इस दौरान आई बाढ़ ने जावेद इकबाल के सपने बहा दिए। जावेद इकबाल द्वारा प्रधानमंत्री स्वरोजगार में करीब 18 लाख रुपए का श्रृण लेकर किराए पर जमीन लेकर वर्कशॉप शुरू की गई थी, जिसे बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया। 

PunjabKesari

जावेद इकबाल और जमीन मालिक ने बात करते हुए बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी देने के साथ बताया कि यहां पहले नदी का कोई बहाव नहीं था। यहां पर कई लोगों ने अपना काम धंधा खोल रखा था लेकिन नदी के रूख बदलने से जहां यह वर्कशॉप बह गई है वहीं इस पास के घर और लोगों के काम धंधे के स्थान भी खतरे में आ गए हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News