Amaranth Yatra: दुकानदारों में उत्साह, रघुनाथ बाजार में Registration Counter खोलने की उठाई मांग
Monday, May 27, 2024-01:52 PM (IST)
जम्मू ( रविंदर ) : जम्मू शहर के ऐतिहासिक रघुनाथ बाजार मंदिर का काम स्मार्ट सिटी के तहत शुरू किया गया था। हालांकि इस दौरान दुकानदारों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए बाकायदा पहले फुटपाथ का काम शुरू किया गया और बाद में सड़क में कोमल पत्थर लगाने का काम शुरू हुआ। लेकिन अब जैसे-जैसे श्री अमरनाथ यात्रा की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे इन दुकानदारों को उम्मीद है कि यह काम जल्द पूर्ण होगा और अमरनाथ आने वाले यात्री बाजार का रुख करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Jammu-Kashmir पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, कुख्यात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
हालांकि इस स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे काम में बाजार को एक अलग ही स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है, ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को इस बाजार में पहुंचकर एक अलग एहसास हो। दुकानदारों ने उम्मीद जताई है कि 20 जून तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद यहां पर श्रद्धालु भी आना शुरू हो जाएंगे, जिससे उनकी दुकानदारी चमकेगी। वहीं दुकानदारों ने कहा है कि प्रशासन कुछ ऐसे कदम उठाए जिससे यहां पर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहे उसके लिए बाकायदा यहां रजिस्ट्रेशन काउंटर भी खोले जाने चाहिएं ताकि श्रद्धालु यहां पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराने आएं तो साथ ही में बाजार में खरीदारी भी करें।