Amarnath Yatra 2024: तीर्थयात्रियों का 22वां जत्‍था हुआ रवाना, अब तक इतने श्रद्धालु कर चुके दर्शन

Friday, Jul 19, 2024-01:13 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क : दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से 4,821 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था शुक्रवार को तड़के रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 150 वाहनों में सवार 4,821 तीर्थयात्रियों के 22वें जत्थे ने तड़के तीन बजकर पांच मिनट पर भगवती नगर आधार शिविर से आगे की यात्रा शुरू की। इस जत्थे में 3,259 पुरुष, 1,482 महिलाएं और आठ बच्चे शामिल हैं। 

ये भी पढे़ंः Breaking: Kashmir के कुपवाड़ा में कई जंगलों में आग का तांडव, इधर-उधर भागे बेजुबान

अधिकारियों के मुताबिक, 3,090 तीर्थयात्री अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे मार्ग से अमरनाथ गुफा मंदिर जाने के लिए पहलगाम पहुंचेंगे, जबकि शेष तीर्थयात्रियों ने गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर के अपेक्षाकृत छोटे, लेकिन कठिन बालटाल मार्ग को यात्रा के लिए चुना है। इस वर्ष अब तक 3.5 लाख से अधिक तीर्थयात्री गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। पिछले वर्ष 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर के दर्शन किए थे। अमरनाथ यात्रा इस साल 29 जून को शुरू हुई थी और 19 अगस्त तक चलेगी। 

ये भी पढ़ें:  सावधान ! यदि आप भी घूमने के लिए आ रहे हैं Kashmir तो ये खबर आप के लिए है


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News