Mata Vaishno Devi मार्ग पर भूस्खलन के कारण बंद हुआ रास्ता, इस मार्ग से जारी है यात्रा, पढ़ें पूरी खबर

Tuesday, Sep 03, 2024-11:53 AM (IST)

जम्मू डेस्क : माता वैष्णो देवी दरबार जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी खबर है। इस समय हिमकोटी मार्ग को श्राइन बोर्ड द्वारा बंद कर दिया गया है। उक्त फैसला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। फिलहाल यात्रा पुराने मार्ग से जारी है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया Alert, जानें 24 घंटे का हाल

बता दें कि पिछले 2 दिनों से लगातार माता वैष्णो देवी कटड़ा में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते गत दिवस नए यात्रा मार्ग हिमकोटी मार्ग पर भूस्खलन हुआ। इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक मासूम बच्ची गंभीर घायल हो गई जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर श्राइन बोर्ड द्वारा उक्त मार्ग को बंद कर दिया गया है लेकिन पुराने मार्ग से यात्रा अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें :  डेरा ब्यास की संगत के लिए अहम खबर, जारी हुई नई Guidelines

वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि जहां तक मुमकिन हो मौसम के साफ होने तक वे इस यात्रा पर न जाएं। यदि वे यात्रा पर जा रहे हैं तो सावधान रहें और सतर्क रहें। वहीं जानकारी मिली है कि श्राइन बोर्ड द्वारा हिमकोटी मार्ग पर कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही मार्ग पर से सारा मलबा हटा दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News