Jammu समर जोन के सभी स्कूलों की बढ़ी छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

Wednesday, Jan 14, 2026-04:59 PM (IST)

जम्मू (रोहित): खराब मौसम को देखते हुए जम्मू के समर जोन में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन जम्मू (DSEJ) ने आदेश जारी करते हुए छुट्टियों को 17 जनवरी 2026 तक बढ़ाने का फैसला किया है।

जारी आदेश के अनुसार, यह बढ़ी हुई छुट्टियां छात्रों और शिक्षकों दोनों पर लागू होंगी। हालांकि, यदि कक्षा 10वीं से 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पहले से तय तिथियों पर निर्धारित हैं, तो वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी।

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को यह भी सलाह दी है कि वे कक्षा 6वीं से ऊपर के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की संभावना पर विचार करें, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो। वहीं, गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियां सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले की तरह जारी रहेंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News