Jammu के बाद श्रीनगर में भी High Alert! तलाशी अभियान जारी
Monday, Nov 17, 2025-03:59 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : दिल्ली विस्फोट के बाद कश्मीर, खासकर श्रीनगर शहर में तलाशी और सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। दरअसल, दिल्ली विस्फोट के बाद कश्मीर के कई इलाकों से इस सिलसिले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कुछ डॉक्टर भी हैं। इस दौरान, हालांकि कुछ डॉक्टरों को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया है।
हालांकि, तलाशी लगातार जारी है। कई घरों पर छापे मारे जा रहे हैं। जिनके घरों के लोग पहले आतंकवाद से जुड़े रहे हैं या जेल से रिहा हुए हैं। इस बीच, श्रीनगर शहर में हर जिले से आने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। वहीं, जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की तलाशी लेने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
