Mehraj Malik को राहत ! एडवोकेट K. Kotwal के पीछे हटने के बाद इस वकील ने संभाला मोर्चा
Friday, Sep 19, 2025-01:25 PM (IST)

डोडा ( तनवीर सिंह ) : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के विधायक Mehraj Malik पर लगाए गए पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने कानूनी मोर्चा खोल दिया है। AAP ने इस मामले को अदालत में चुनौती देने के लिए 10 सदस्यीय लीगल टीम का गठन किया है, जो हाई कोर्ट में उनकी पैरवी करेगी। सीनियर एडवोकेट शेख शकील ने जानकारी दी कि यह लीगल टीम आम आदमी पार्टी की ओर से गठित की गई है ताकि मेराज मलिक को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा, जब तक मेराज मलिक पर से PSA नहीं हट जाता और वह जेल से बाहर नहीं आ जाते, तब तक हम कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि इस लीगल टीम के गठन के बाद सीनियर एडवोकेट निर्मल के कोतवाल ने अपना नाम टीम से वापस ले लिया है। इस पर शेख शकील ने स्पष्ट किया कि, निर्मल के कोतवाल का नाम टीम में उनकी सहमति से ही शामिल किया गया था, लेकिन अगर उन्होंने अपना नाम वापस लिया है, तो अब भी टीम के पास 9 वकीलों का सहयोग है।”
आम आदमी पार्टी का कहना है कि मेराज मलिक के खिलाफ PSA का इस्तेमाल पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है। पार्टी ने इसे जन प्रतिनिधि की आवाज को दबाने की कोशिश बताया है और इसे अदालत में चुनौती देने का फैसला किया है।
क्या है मामला?
डोडा जिले के डीसी द्वारा डोडा के विधायक मेराज मलिक पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाया गया है, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। इस फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है और कानूनी रास्ता अपनाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here