J&K के इस इलाके में सख्त Order हुए जारी, उल्लंघन किया तो होगी बड़ी कार्रवाई
Wednesday, Aug 07, 2024-07:48 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_8image_19_47_496163180gdgdfgdgdf.jpg)
पुंछ ( धनुज शर्मा ): वार्षिक श्री बुड्डा अमरनाथ जी की यात्रा बुधवार से शुरू हो गई है। यात्रा के दौरान तहसील मंडी में यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाव हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाते गए हैं व यात्रियों को हर सुविधा प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच तहसील मंडी में अवैध तथा रांग पार्किंग को लेकर प्रशासन द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए लोगों को 7 तारीख से लेकर 20 तारीख तक मंडी तहसील से लेकर राजपुरा तक किसी भी तरह अवैध रांग पार्किंग करने पर कड़ी कार्रवाई भुगतने की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ेंः Bangladesh Violence: बंगलादेश में मंदिरों, हिंदुओं पर हमलों पर जनआक्रोश, जलाए पुतले
इस संदर्भ में तहसीलदार मंडी अशफाक हुस्सैन ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि अक्सर देखा जाता है की मंडी तहसील के विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क खड़े होते हैं जोकि लोगों की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि "7 तारीख से यात्रा शुरू हो गई है, रोजाना भारी संख्या में वाहन आएंगे ऐसे में बेतरतीब वाहन परेशानियों एवं जाम का कारण बनेंगे। हम इस ऑर्डर द्वारा चेतावनी देते हैं कि नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वाहन जब्त कर ज़ुर्माना भी वसूला जाएगा इसलिए हम सबसे अपील करते हैं की नियमों का पूरी तरह पालन किया जाए।
ये भी पढे़ंः Amarnath Yatra 2024: टूटे 12 साल के Record,अब तक इतने शिव भक्त कर चुके गुफा के दर्शन