Labs और Clinics जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, जारी हुआ Helpline Number
Thursday, Feb 13, 2025-02:32 PM (IST)
पुलवामा(मीर आफताब): दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में अवैध क्लीनिकल लैब के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुलवामा डॉ. तहमीना जमील ने ट्राल क्षेत्र में 14 और अवैध क्लीनिक जब्त किए हैं।
यह भी पढ़ेंः जल्द देह व्यापार का अड्डा बन जाएगा Jammu, इन जगहों पर सरेआम ग्राहक ढूंढती हैं महिलाएं
इस संबंध में सी.एम.ओ. पुलवामा डॉ. तहमीना जमील ने कहा कि अनियमित डेंटल क्लीनिक और प्रयोगशालाएं, जो अकसर बिना ट्रेनिंग लिए लोगों द्वारा चलाए जाते हैं, प्रोफेशनल विशेषज्ञता और स्टैंडर्ड हाइजीन प्रैक्टिस की कमी के कारण रोगियों के स्वास्थ्य को खतरे में डालती हैं।
यह भी पढ़ेंः घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, एक छोटी सी गलती भी पड़ सकती है भारी
उन्होंने आगे कहा कि यह अभियान जारी रहेगा और सभी बिना रजिस्टर्ड और अवैध चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह लोगों से केवल मान्यता प्राप्त और रजिस्टर्ड मेडिकल सेंटरों से ही उपचार लेने का आग्रह करते हैं। साथ ही इन अस्वच्छ लैब और क्लीनिकों की रिपोर्ट करने के लिए रजिस्टर्ड चिकित्सा प्रतिष्ठान की वेरिफिकेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों को आप https://jknhm.jk.gov.in/helpline.php पर जाकर ढूंढ सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here