Wular Lake में आने वाले प्रवासी पक्षियों का हो रहा शिकार, Forest Department ने लिया यह Action

Monday, Feb 24, 2025-11:55 AM (IST)

बांदीपोरा(मीर आफताब): वन्यजीव एवं संरक्षण विभाग ने संयुक्त रूप से बांदीपोरा के वुलर झील में कई पिंटो शिकार बंदूकें जब्त कीं। सी.सी.टी.वी. और वॉचटावर सहित बेहतर निगरानी उपायों का उद्देश्य प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा करना है। 

यह भी पढ़ेंः IGP Jammu ने जारी किए निर्देश, सुरक्षा एजेंसियां High Alert पर

हालांकि, कई शिकारी इन प्रवासी पक्षियों का अवैध रूप से शिकार करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच वन्यजीव विभाग और संरक्षण बल के अधिकारी प्रवासी पक्षियों को बचाने के लिए शिकारियों पर लगाम लगाने की दिन-रात कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में 4 दिनों तक लगातार बारिश और बर्फबारी! Weather को लेकर आया नया Update

यही कारण है कि एक बार फिर वुलर झील के आसपास अवैध रूप से प्रवासी पक्षियों का शिकार करने वाले शिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और उनकी बंदूकें जब्त कर ली गई हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News