Jammu में प्राचीन हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताई ये वजह
Monday, Jul 08, 2024-01:49 PM (IST)
जम्मू ( रविंदर) : बीते कुछ समय से जम्मू संभाग के अंदर मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। इसके पीछे क्या कोई साजिश या फिर षड्यंत्र है, पुलिस द्वारा इसका पता लगाया जा रहा है। जिस प्रकार से मंदिरों में हमले हो रहे हैं उसका मुख्य आरोपी अभी भी पकड़ से दूर है, लेकिन फिर भी पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई में कई लोगों को पकड़ा गया है।
ये भी पढ़ेंः नार्को टेरर नेक्सस के खिलाफ NIA को मिली बड़ी सफलता, 4 साल से फरार आतंकी गिरफ्तार
गौरतलब है कि बीते शनिवार नगरोटा के नारायण खू गांव में एक प्राचीन हनुमान मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई। इस बात का पता जब हिंदू संगठनों व स्थानीय लोगों को लगा तो वे सड़कों पर आ गए और उन्होंने आरोपी को पकड़े की मांग की। हालांकि पुलिस ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरा खंगाले और 24 घंटे के भीतर आरोपी को धर दबोचा। हालांकि इस तोड़फोड़ के पीछे का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है, जबकि पकड़े गया आरोपी ने पुलिस में बयान लिखवाए हैं कि यहां पर काले जादू का काम चलता था इसी वजह से उसने तोड़फोड़ की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो अब सलाखों के पीछे है।