Jammu: पुलिस की बड़ी कामयाबी, 12 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
Wednesday, Sep 10, 2025-05:09 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): झज्जर कोटली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पिछले 12 सालों से पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राज कुमार, पुत्र काली दास, निवासी चौकी नौशेरा (जिला राजौरी) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ झज्जर कोटली थाने में एफआईआर नंबर 77/2007 दर्ज थी। यह मामला रणबीर दंड संहिता (RPC) की धारा 270, 337 और 338 के तहत दर्ज किया गया था। आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 512 के तहत वारंट भी जारी था।
सूचना मिलने पर थाना झज्जर कोटली के एसएचओ इंस्पेक्टर विकास डोगरा की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापा मारकर आरोपी को दबोच लिया। अब आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि झज्जर कोटली पुलिस ने दो दिनों के भीतर यह दूसरा फरार आरोपी पकड़ा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here