Kulgam में सैन्य वाहन के साथ दुर्घटना, 4 जवान जख्मी
Wednesday, Jul 31, 2024-02:42 PM (IST)
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को वाहन पलटने से चार सैन्यकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि देवसर से पाहलू की ओर जा रहे 9 राष्ट्रीय राइफल्स के एक सैन्य वाहन ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वाहन देवसर पैट्रोल पंप के पास पलट गया। दुर्घटना में सेना के चार जवान घायल हो गए। घायल सैन्य कर्मियों को तुरंत इलाज के लिए सेना मुख्यालय देवसर की नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः Breaking: कश्मीरी पंडितों के बहुमंजिला आवास में आग, शक के दायरे में मामला, ऐसे होगी जांच