J&K: घने कोहरे के चलते National Highway पर हादसा, मंजर देख थमी सबकी सांसे

Monday, Dec 29, 2025-07:19 PM (IST)

साम्बा  : जम्मू कश्मीर में देर रात और तड़के क्षेत्र में छाए घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह तो जिले के कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम होकर लगभग शून्य तक पहुंच गई, जिससे सड़क यातायात पर गंभीर असर पड़ा। नेशनल हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए और चालक हैडलाइट व फॉग लैंप जलाकर ही आगे बढ़ने को मजबूर रहे।

घने कोहरे के कारण बीती रात विजयपुर में नेशनल हाईवे पर एक इको कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य किया गया। सुबह के समय भी हालात में खास सुधार नहीं हुआ। 

कोहरे की मोटी परत पूरे क्षेत्र में जमी रही, जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और दैनिक यात्रियों को विशेष परेशानी हुई, वहीं कई स्थानों पर रोजमर्रा का कामकाज भी प्रभावित रहा। इस बीच क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप और तेज हो गया है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए मजदूरों और राहगीरों को सड़कों के किनारे आग और अलाव जलाते देखा गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News