Jammu के इस जिले में हुआ Accident, एक की मौत, 3 घायल

Tuesday, Feb 25, 2025-03:18 PM (IST)

राजौरी(शिवम बक्शी): जम्मू के राजौरी में एक सड़क हादसा होने की सूचना मिली है। इस हादसे दौरान एक व्यक्ति की मौत होने जबकि 3 लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना मिली है। मृतक की पहचान गुलजार हुसैन (50) पुत्र काला खान निवासी प्लांगर के रूप में हुई है। हादसे में तीन अन्य घायल हुए हैं, जिनमें सकिंदर हयात पुत्र गुलजार हुसैन, मोहिया पुत्र सकिंदर हयात और सनवर हयात पुत्र गुलजार हुसैन शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार जिला राजौरी के थन्नामंडी उपमंडल के सुहरा पुल क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब प्लांगर से बाथियां की ओर जा रही एक कार पंजीकरण नंबर जेके 11जी 6280 अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और गहरी खाई में जा गिरी। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः Jammu में एक बार फिर कार से मिला लाखों का कैश, पूछताछ दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, लेकिन दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने सड़क की खस्ता हालत और सुरक्षा उपायों की कमी पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से सड़कों की मरम्मत और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः Kashmir में 9 घरों को लगी आग, फायर ब्रिगेड के कर्मी भी आए चपेट में

राजौरी के थानामंडी इलाके में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है खराब सड़क के कारण और प्रशाशन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। सड़क खराब होने के कारण कार खाई में गिर गई। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए थानामंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं लोगो ने बताया कि सड़क की हालत बहुत खराब है जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News