J&K: खुद को सुरक्षाबल का सदस्य बताकर घर में घुसा युवक, दिया इस वारदात को अंजाम
Friday, Jul 18, 2025-06:34 PM (IST)

काज़ीगुंड (मीर आफताब): दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के किशगुंड, संग्रान इलाके में शुक्रवार की रात एक दुखद घटना हुई। एक युवक की मौत उस समय हो गई जब वह एक लुटेरे से भिड़ गया, जो उनके घर में घुस आया था।
पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति खुद को सुरक्षाबलों का सदस्य बताकर तलाशी के बहाने मोहम्मद यासीन बांडे के घर में घुस गया। लेकिन असल में वह एक लुटेरा था। जब घर के मालिक का बेटा, जाहिद अहमद बांडे, उस पर शक हुआ, तो उसने लुटेरे को रोकने की कोशिश की। इस दौरान दोनों में झड़प हो गई।
झड़प के दौरान लुटेरे ने जाहिद पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत काज़ीगुंड के आपातकालीन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के समय परिवार के अन्य सदस्यों ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरे को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। लुटेरे के पास से एक नकली पिस्तौल और तेजधार चाकू मिला है। झड़प में लुटेरे को भी चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग भेजा गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here