ट्राली का टायर बदल रहा था युवक, पलक झपकते ही हुआ कुछ ऐसा...मंजर देख दहला दिल

Sunday, Aug 04, 2024-07:28 PM (IST)

आर.एस.पुरा (मुकेश): कुल्लियां गांव के नजदीक हुए दर्दनाक हादसे में टैक्टर चालक की मौत हो गई है। हादसा टैक्टर के साथ लगी ट्राली के पलटने से हुआ। हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान विजय कुमार (35) पुत्र सांई दास निवासी बडेयाल बह्मणा तहसील आर.एस.पुरा के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक ट्राली पर इंट लदी थी कि उस का टायर फटा होने पर विजय कुमार द्वारा जैक लगाकर टायर बदलने लगा मगर जमीन गीली होने की बजह से जैक जमीन में घस गया और ट्राली एकदम से पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा ट्राली को सीधा कर युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढे़ंः  स्थगित हुई Amarnath Yatra...श्रद्धालुओं को नहीं मिली गुफा की ओर जाने की इजाजत

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News