J&K में Students से भरी Bus के साथ हो गया भयानक हादसा... मची अफरी-तफरी
Tuesday, Nov 04, 2025-12:03 PM (IST)
जम्मू डेस्क (शिवम) : जम्मू कश्मीर में आज सुबह-सुबह मिनी बस के साथ बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, जिला राजौरी के ठंडी कसी क्षेत्र में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार हिमालयन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के पास एक मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि हादसे में कुल 28 छात्र घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल 2 छात्रों को एयरलिफ्ट करके जम्मू रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों को तत्काल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) राजौरी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा जीएमसी पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को जरूरी इलाज और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार मिनी बस तेज रफ़्तार में थी और उसमें ओवरलोडिंग की भी आशंका जताई जा रही है। बस का रजिस्ट्रेशन नंबर JK02AM–8074 बताया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
