J&K: दिवाली की रात दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
Wednesday, Oct 22, 2025-04:07 PM (IST)

नौशहरा (अमित शर्मा): दीपावली की रात नौशहरा वार्ड नंबर 10 में आतिशबाजी के कारण लगी आग से एक कबाड़ की दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार, स्वीट शर्मा (सीटू) की कबाड़ की दुकान में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते भड़क उठी और आसपास तक फैल गई।
आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को लगभग 2–3 पानी की गाड़ियों का उपयोग करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित दुकानदार को आर्थिक मदद प्रदान की जाए, ताकि वह दोबारा अपने कारोबार की शुरुआत कर सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here