Maa Vaishno Devi में दिखा खतरनाक जानवर, श्रद्धालुओं में दहशत

Saturday, May 17, 2025-11:03 AM (IST)

कटरा (अमित शर्मा) : मां वैष्णोदेवी के दरबार के पास की पहाड़ियों में हाल ही में एक जंगली जानवर देखा गया, जिसे लेकर हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने तेंदुआ देखा, जबकि वहां मौजूद कुछ श्रद्धालुओं का कहना था कि वह तेंदुआ नहीं, बल्कि शेर था।

घटना के समय कई श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहाड़ियों की ओर जा रहे थे। तभी उन्होंने एक बड़े जंगली जानवर को पास की झाड़ियों में घूमते हुए देखा। इसके बाद लोग डर गए और कुछ ने तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

PunjabKesari

पहले भी दिख चुके हैं जंगली जानवर

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब वैष्णो देवी के आस-पास जंगली जानवर देखे गए हों। इससे पहले भी कई बार भालू और तेंदुआ इन पहाड़ियों में नजर आ चुके हैं। वन विभाग और सुरक्षा एजेंसियां इन इलाकों में लगातार निगरानी रखती हैं, लेकिन जंगल होने के कारण जंगली जानवरों का आना-जाना बना रहता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News