अवैध खनन में शमिल 7 गिरफ्तार, 11 वाहन जब्त

4/22/2024 7:35:04 PM

जम्मू/श्रीनगर: स्थानीय जल स्रोतों एवं नालों से खनिजों के अवैध उत्सर्जन एवं परिवहन की गतिविधियों में लिप्त तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर प्राकृतिक संपदा के दोहन में प्रयोग किए जा रहे 11 वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार कुन्जर व क्रीरी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस द्वारा डेलिना, कुन्जर तथा मिरगुंड क्षेत्रों में की गई छापेमारी के दौरान अवैध खनन में शामिल इन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा इस संबंध में कुन्जर तथा क्रीरी थानों में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

ये भी पढ़ेंः Kashmir: ADC की अध्यक्षता में बाजार में हुई खाद्य पदार्थों की जांच, कइयों के कटे चालान

पकड़े गए आरोपियों की पहचान निसार अहमद निवासी कुन्जर, समीर अहमद निवासी गोनीपोरा, जावेद शाह निवासी गोनीपोरा, आसिफ अली निवासी ओडीना, मोहम्मद रफीक निवासी फरासथार, गुलाम हसन निवासी चांदसूमा, गुलाम नबी निवासी हरवान सोपोर, तालिब हमीद निवासी क्रीरी, बरशद अहमद निवासी क्रीरी के तौर पर हुई है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News