इस तोते से मिलेगा हजारों का इनाम, जानें क्या है पूरा मामला
Friday, Jan 31, 2025-12:06 PM (IST)
जम्मू(तनवीर सिंह): आज की दुनिया में ऐसे भी इंसान हैं जो पक्षियों और जानवरों से बहुत प्यार करते हैं। वह अपनी जान से भी ज्यादा उन्हें चाहतें हैं। अपने बच्चों से भी आगे रखते हैं। वहीं ऐसा ही एक किस्सा जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू से सामने आया है।
यह भी पढ़ेंः Bandipora में धू-धू कर जले घास के हजारों बंडल, देखें भयानक आग की खौफनाक Video
जानकारी के अनुसार जम्मू के जयपुर में रहने वाली महिला का मिट्ठू कहीं गुम हो गया है। उसके गुम होने पर महिला का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। वहीं महिला का कहना है कि जो भी उसके मिट्ठू को ढूंढ कर देगा वह उसे इनाम में 5000 रुपये देगी।
यह भी पढ़ेंः Breaking : Jammu Kashmir में लोग निकले घरों से बाहर, मच गई अफरा-तफरी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here