Terrorism के खिलाफ सख्त Jammu Kashmir Police, 5 आतंकियों पर लिया यह Action
Friday, Mar 07, 2025-04:54 PM (IST)

बांदीपोरा(मीर आफताब): पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अलूसा इलाके में 5 पाकिस्तानी आतंकवादियों की संपत्ति जब्त की।
यह भी पढ़ेंः खास खबर : GPay और PhonePe Users को लग सकता है झटका
एक अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई 18 कनाल की जमीन 5 फरार आतंकवादियों की है, जिनमें फारूक अहमद गनी, मोहम्मद अब्दुल्ला मलिक, मोहम्मद यूनुस गुज्जर तुरक, सरफराज गुज्जर तुर्क और राशिद गुज्जर शामिल हैं। ये सभी अलूसा बांदीपुरा के निवासी हैं।
यह भी पढ़ेंः ‘No Parking’ पर लिखी धमकी हो रही Social Media पर धड़ल्ले से वायरल, क्या आपने पढ़ी
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कश्मीर में आतंकवाद पर लगाम लगाने और इसके समर्थक नेटवर्क को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में जिले के अन्य हिस्सों में फरार आतंकवादियों की और संपत्ति जब्त की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here