होटल के कमरे में इस हाल में मिले New Year मनाने आए 3 युवक, मच गया हड़कंप
Thursday, Jan 02, 2025-10:51 AM (IST)
डोडा(पारुल दुबे): भद्रवाह के होटल में उस समय हड़कंप मच गया जब नया साल मनाने आए 3 दोस्त होटल के कमरे में मृत पाए गए। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को एक गेस्ट हाउस में तीन युवक मृत पाए गए। प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया है।
यह भी पढ़ेंः जम्मू में सर्दी का कितना है कहर, पढ़ें पूरी Details
जानकारी देते हुए डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एस.एस.पी.) संदीप मेहता ने कहा कि इन तीनों की पहचान मुकेश कुमार, आशुतोष और सनी चौधरी के रूप में हुई है। ये तीनों गेस्ट हाउस के कमरे में मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में दम घुटने की बात सामने आई है। एस.एस.पी. ने कहा कि उन्हें जम्मू से एक फोन आया कि आशुतोष नाम का एक व्यक्ति जो अपने दो दोस्तों के साथ भद्रवाह में नया साल मनाने आया था उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहा। उनकी पुलिस टीम ने उनका पता लगाया और उन्हें ढूंढ निकाला। वे तीनों एक होटल के कमरे में थे जिसका दरवाजा अंदर से बंद था। जब टीम कमरे में घुसी तो उनके होश उड़ गए। तीनों युवक बेहोश हालत में थे। उनके साथ फोरेंसिक टीम भी आई थी जिसके डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here