रेल यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर, Jammu स्टेशन से चलेंगी ये स्पेशल Trains

Wednesday, Sep 04, 2024-05:46 PM (IST)

जम्मू डेस्क: आगामी फेस्टीव सीजन को देखते हुए नार्दन रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जम्मूतवी से कोलकत्ता व बरौनी के लिए दो स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनों के चलाने की घोषणा की है।

04682-81 जम्मूतवी-कोलकत्ता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04682 जम्मूतवी से कोलकत्ता के लिए 9 अक्तूबर से 12 नंबवर तक प्रत्येक मंगलवार को रात को 2 बज कर 30 मिनट पर चलेगी और एक दिन के बाद दोपहर को 1 बजे कोलकत्ता पहुंचेगी। वापसी पर ट्रेन नंबर 04681 कोलकत्ता से 10 अक्तूबर से 14 नंबवर तक प्रत्येक गुरूवार को रात को 11 बज कर 45 पर चलेगी और एक दिन के बाद दोपहर को जम्मू 12 बज कर 30 मिनट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, ढंडारीकलां, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, प्रधानखूंटा, आसनसोल, बर्धमान स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

04646/04645 जम्मू तवी-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04646 जम्मूतवी से बरौनी के लिए 10 अक्तूबर से 14 नबंवर तक जम्मूतवी से प्रत्येक वीरवार को सुबह 5 बज कर 45 मिनट पर चलेगी और अगले दिन दोपहर को 12 बज कर 10 मिनट पर बरौनी पहुंचेगी। वापसी पर यह ट्रेन नंबर 04645 बरौनी से 11 अक्तूबर से 15 नंबवर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 3 बज कर 15 मिनट पर चलेगी और अगले दिन रात को जम्मू 10 बज कर 30 मिनट पहुंचेगी। रूट के दौरान ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बछवारा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News