Kathua में पहले 3 लोगों की संदिग्ध मौ*त, अब....2 नाबालिग लापता
Monday, Mar 10, 2025-06:43 PM (IST)

कठुआ ( लोकेश वर्मा ) : कठुआ जिले के राजबाग क्षेत्र के हार्डो मुठी इलाके से बकरियां और भेड़ें चराने गए दो नाबालिग किशोर पिछले कई दिनों से लापता हैं। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापता किशोर स्थानीय गुज्जर समुदाय से संबंध रखते हैं और रोज की तरह पशु चराने जंगल की ओर गए थे। जब वे देर शाम तक घर नहीं लौटे, तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की। कई घंटों की खोजबीन के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली, जिसके बाद परिजनों ने राजबाग पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: सांसद इंजीनियर राशिद को Delhi Court से झटका
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। हालांकि, कई दिनों के प्रयास के बावजूद अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर बना साइबर ठगी का ठिकाना, CIU का कई मामलों में Action
लापता किशोरों के परिजन बेहद चिंतित हैं और उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द बच्चों को खोजने की गुहार लगाई है। इस घटना के बाद स्थानीय समुदाय में भी चिंता का माहौल है, और लोग पुलिस से प्रभावी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कठुआ में शादी समारोह में जा रहे 3 लोगों अचानक लापता हो गए थे, जिनके 2 दिन बाद संदिग्ध हालत में शव मिले थे। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here