सांबा-सुंब मार्ग पर 2 मिनी बसों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, मची चीख-पुकार

Thursday, May 09, 2024-04:29 PM (IST)

सांबा (अजय): सांबा-सुंब मार्ग पर वीरवार दोपहर के समय प्लाई मोड़ के पास दो मिनी बसों की आमने-सामने से टक्कर होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि  2 मैटाडोर की आमने-सामने से हुई टक्कर में 13 लोग घायल हो गए है, जिनमें से 7 का उपचार सुंब अस्पताल और 6 का‌ उपचार जिला अस्पताल सांबा में चल रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज करके कारवाई शुरू कर दी है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  रामबन में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ऑटो

ये भी पढ़ें ः अवतार सिंह हत्याकांड :  परिजन फिर आए मीडिया के सामने, CBI जांच से किया इंकार

जानकारी के अनुसार दोपहर के समय एक मिनी बस सांबा से सवारियां लेकर सुंब की तरफ जा रही थी और सामने से मिनी बस भी सवारियां लेकर सांबा की तरफ आ रही थी। जब दोनों मिनी बसें प्लाई टक्की मोड़ पर पहुंची तो दोनों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वहां पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने के तुरंत बाद स्थानीय लोग‌ और गौरन पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल सांबा और सुंब अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार शुरू किया गया। हादसे में दोनों मिनी बसें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं पुलिस ने हादसे के कारण का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News