बांदीपोरा मुठभेड़ Update: गोलीबारी में 2 जवान घायल, Operation जारी
Friday, Apr 25, 2025-11:02 AM (IST)

बांदीपुरा ( मीर आफताब ) : बांदीपुरा जिले के कुलनार इलाके में शुक्रवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अभी यह खबर मिली है कि इस मुठभेड़ में गोलीबारी के दौरान दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि, "तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके कारण गोलीबारी हुई और इसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।"
ये भी पढ़ेंः Pahalgam Terrorist Attack : हमले में भूमिका निभाने वाले Terrorists पर बड़ा Action, पढ़ें...
घायल कर्मियों को एक चिकित्सा सुविधा में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि कड़ी घेराबंदी की गई है। इलाके में तलाशी जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here